गोपालगंज: शौच कर के लौट रहे युवक का फिसला पैर, चवर के पानी में डूबने से युवक की हुई मौत
गोपालगंज के महमदपुर थाना क्षेत्र के करसघाट में आए एक युवक की मौत चवर के पानी में डूबने के कारण हो गई। मृत युवक का नाम मोहित कुमार सिंह था। जो भीमपुरवा के सुदिश सिंह का पुत्र था। घटना सोमवार दोपहर की है।
बताया जाता है कि युवक मोहित कुमार सिंह शौच के लिए सरेह चवर मे गया था। शौच कर वह अपने मामा कामख्या सिंह के घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। जिससे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। युवक की सूचना परिजनों को जब तक मिली तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में परिजन युवक को खोजते हुए चवर मे गए तो देखा कि युवक का शव पानी में उपला रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर महम्मदपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि युवक कुछ दिनों से मानसिक विक्षिप्त भी था।