गोपालगंज में रुपये छीनकर भाग रहे साइबर अपराधी को लोगों ने पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा
गोपालगंज में साइबर क्राइम से परेशान लोगों ने आज एटीएम से रुपये छिनकर भाग रहे एक युवक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी बाजार की है। पकड़े गये युवक का नाम राज कुमार बताया जा रहा है, जो हरियाणा के राजनोर जिला का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मुसहरी बाजार के एटीएम से रामजी राम नामक ग्राहक रुयपये निकल रहे थे। इसी बीच साइबर अपराधी की नजर पड़ी और वह रुपये छिनकर भागने लगा। पुलिस ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर उसके गैंग की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय मुसहरी बाजार निवासी राम जी राम मुसहरी बाजार के इंडिया एटीएम में पैसा निकालने के लिए गए थे। अभी वह अंदर पैसा निकाल कर मिला रहे थे कि इसी बीच साइबर अपराधी ने उन्हें निशाना बना दिया और उनके हाथ से रुपए छीन कर मुसहरी से बेलवा के रास्ते भागने लगा। तभी ग्रामीण और व्यवसायियों ने इसका पीछा कर घेरे में ले लिया और पकड़ कर धुनाई कर दी। वही पकड़ा गया युवक अपना नाम राजकुमार पिता गणपत घर राजथल थांना राजनोर जिला इसार हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। वही गिरफ्तार किए गए युवक से पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद इसने बताया कि बोलेरो से हरियाणा अपने साथी के साथ पटना जा रहा था। इसी बीच यह् विजयीपुर थाने के मुसहरी बाजार एटीएम पर व्यक्ति को निशाना बना दिया। वैसे पकड़े गए युवक से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।