गोपालगंज में बेख़ौफ़ चोरो का आतंक, चोरो ने घर में घुस कर लाखों के संपत्ति पर किया हाथ साफ़
गोपालगंज में बेख़ौफ़ चोरो का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। यहाँ चोर घरो का ताला तोड़कर उसमे घुसकर लाखो रूपये के सामान और नगदी की चोरी कर आराम से निकल जा रहे है। जबकि पुलिस सुचना देने के कई घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुच पा रही है। ताजा मामला नगर थाना के तकिया बनकट गाँव का है। जहा अहले सुबह चोरो ने पहले घर की छत पर प्रवेश किया। छत के रास्ते वे नीचे आँगन में आये। फिर घर के कमरे में घुसकर दो महंगे स्मार्ट फोन, करीब 10 हजार रूपये नगदी और करीब लाखो रूपये के गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित का तौकीर आलम है। वे तकिया बनकट गावं के रहने वाले है।
पीड़ित तौकीर आलम के मुताबिक आज तडके करीब तीन बजे चोर घर की छत से कमरे में घुसे। वहा पर रखे दो मोबाइल फोन जिसकी कीमत करीब 30 हजार रूपये है वे ले लिए। उसके बाद चोर घर में रखे करीब पर्स और टेबल से 10 हजार रूपये नगदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गए। हांलाकि घर के सदस्यों के जागने की वजह से चोरो ने किसी बड़ी चोरी को अंजाम नहीं दिया। लेकिन लाखो रूपये के सामान और नगदी लेकर चोर फरार हो गए।
बता दे की इस घटना से एक दिन पूर्व ही नगर थाना के पोस्टऑफिस चौक स्थिरत डॉ संदीप कुमार के घर में घुसकर चोरो ने मोबाइल, लैपटॉप सहित लाखो रूपये का सामान की चोरी कर ली थी। चोरी की वारदात की सुचना पीड़ित परिजनों ने एसपी राशिद जमा को मोबाइल फोन पर दे दी थी। बावजूद इसके कई घंटे बाद भी नगर थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुच पायी थी।