गोपालगंज के कटेया में अतिक्रमित सरकारी जमीन को पुलिस बल की मौजूदगी में करवाया गया खाली
गोपालगंज में कटेया थाना क्षेत्र के रामदास बगही पंचायत अंतर्गत बगही बाजार में मंगलवार के दिन अतिक्रमित सरकारी जमीन को पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की मौजूदगी में खाली करवाया गया।
बताया जा रहा है कि मौजा सामदास बगही थाना न. 410 के खाता संख्या 166 खेसरा संख्या 896 रकबा 11 धुर सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जा कर उस जमीन पर दुकान बनवा लिया गया था। अतिक्रमणकारियों के द्वारा धर्मकता गांव निवासी संपत तिवारी के बगही बाजार स्थित मकान के सामने भी अतिक्रमण कर दुकान बनवा लिया गया था। इस मामले में संपत तिवारी ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय हथुआ में परिवाद दायर किए थे। जिसमें उक्त न्यायालय के आदेश के बावजूद भी है अतिक्रमणकारियों के जबरदस्त विरोध के कारण प्रशासन द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। जिसके उपरांत संपत तिवारी ने जिला स्तरीय लोक शिकायत निवारण गोपालगंज में अपील की। मुकदमे की कार्रवाई चलने के बाद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने का सख्त आदेश दिया गया। उन्हीं के आदेश के मद्देनजर मंगलवार की दोपहर अतिक्रमणकारियों के सख्त विरोध के बावजूद प्रशासन की मुस्तैदी के कारण अतिक्रमित जमीन को खाली करवाया गया।
मौके पर अंचलाधिकारी अफजल हुसैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी, थाने के कई पुलिस सहायक निरीक्षक के साथ ही काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।