गोपालगंज: पोषण माह अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन
गोपालगंज: राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडो के आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को हाथ धोने का तरीका बताया गया। जिले में 1 सिंतबर से 30 सितंबर तक पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम पदधिकारी आईसीडीएस शम्स जावेद अंसारी ने बताया स्वच्छता एवं साफ-सफाई को पोषण अभियान के पाँच सूत्रों में शामिल किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए जिले के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर हाथ धुलायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र आने वाले बच्चों को भोजन करने से पहले व बाद में तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया। इसके लिए अभिभावकों को भी जागरूक करने की जरूरत है। दरअसल यह स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का ही एक हिस्सा है। हाथ की धुलाई से बीमारियों से बचा जा सकता है और यह बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक अच्छी पहल है। हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति इन छोटी-छोटी बातों के प्रति सजग होना चाहिए, ताकि हम एक स्वास्थ समाज का निर्माण कर सकें।
बीमारी से बचा सकती है सफाई: सफाई ही बीमारी से लड़ने का पहला हथियार होता है। बीमारियों के संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका सफाई का पहला चरण खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोना होता है। इसी उद्देश्य को लेकर हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर शहर सहित जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही इससे होने वाले फायदों की जानकारी भी दी गई।
पोषण सेमिनार का होगा आयोजन : अभियान के तहत जिला स्तर पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पोषण के महत्व एवं पोषण अभियान के तहत की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। इसमें सभी नौ विभागों के जिला स्तरीय प्रतिभागी शामिल होंगे। जबकि माह के प्रथम सप्ताह में प्रखण्ड या परियोजना स्तर पर अभिसरण कार्य योजना बैठक का आयोजन होगा।
जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर पोषण मेला का आयोजन: माह के दूसरे सप्ताह में जिला स्तर पर एवं दूसरे एवं चौथे सप्ताह में प्रखंड स्तर पर पोषण मेला का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सहयोगी विभाग पोषण मेला के आयोजन में सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान विभिन्न स्टाल लगाकर पोषण संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही आम लोगों को पोषण के संबंध में जागरूक भी किया जाएगा।
सामुदायिक गतिविधियों से पोषण पर जागरूकता : पोषण माह के तहत सामुदायिक स्तर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का विशेष आयोजन किया किया जा रहा है। जिसमें अन्नप्राशन दिवस, गोदभराई एवं प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा दिवस के आयोजन मुख्य रूप से शामिल है।