गोपालगंज

गोपालगंज के पंचदेवरी में संदिग्ध स्थिति में युवक की हुई मौत, मामले के जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंज जिला के पंचदेवरी प्रखंड की मझवलिया गांव में संदीग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई। मृतक स्व जगदीश शर्मा का बेटा माखन शर्मा था। युवक के संदीग्ध अवस्था में मौत होने की सुचना मिलने पर कटेया थाने के पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल पर पहुंचे एसआई अमरजीत कुमार ने मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को पोसटमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना के संबध में बताया जाता है कि माखन शर्मा गुरूवार की रात खाना खाकर अपने घर में सोया था। रात करीब एक बजे पत्नी पार्वती को पति की चिल्लाने की अवाज सुनलाई दी। तो उसके घर में आकर देखा तो उसका पति बेहोस अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके बाद उसने फोन कर अपने माएके के लोगों को बुलाया। उसके बुलावे पर आधा दर्जन के करीब लोग आए। जबकि गांव के लोगों को इसकी भनक तक भी नहीं लग पायी। सुबह होते हीं माएके से आऐ सभी लोग चले गए। धीरे-धीरे घटना की सुचना पाकर गांव के लोगों में काना फुसी होने लगी।

इधर घटना की सुचना मिलने पर कटेया पुलिस मौके पर पहुचं कर शव को अपने कब्जे में कर लिया। छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपाल भेज दिया।

इस संबध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शव को पोसटमार्टम के लिए सदर अस्तपाल भेजा गया है। रिर्पोट आने के बाद हीं इस घटना का पर्दाफाश हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!