गोपालगंज

गोपालगंज में ठेकेदार की हत्या और लगातार बढ़ रहे अपराध के खिलाफ राजद का धरना प्रदर्शन

गोपालगंज में ठेकदार रमाशंकर सिंह हत्याकांड के आज तीसरे राजद ने एक दिवसीय धरना दिया। इस हत्याकांड को लेकर राजद ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है।

दरअसल आज शनिवार को राजद ने इस हत्याकांड को लेकर शहर के अम्बेडकर चौक पर धरना दिया और राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। राजद नेता व पूर्व विधायक रियाजुल हक़ राजू ने कहा की एक इंजिनियर के द्वारा ठेकेदार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। हत्याकांड मामले में अगर इंसाफ नहीं मिला तो राजद सडक से लेकर सदन तक आवाज उठाएगा। उन्होंने कहा बिहार में अपहरण और हत्याएं हो रही है, हर तरफ अपराध बढा है। इसलिए नीतीश कुमार नैतिकता के आधार पर स्तीफा दे देना चाहिए।

इस अवसर पर राजद नेता महंथ सत्यदेव दास, अरविंद कुमार पप्पू, पिंटू पांडेय, सुरेश चौधरी, संजीव सिंह,अमित यादव, सुरेश यादव, जीशान अली लड्डू,सुनील कुमार बारी, सुनीता यादव,कंचन प्रसाद, राम इकबाल यादव, मो सोनू, अनिल प्रजापति, संतोष यादव, शाह फैसल, फ़ैज़ अकरम, विशाल यादव, पिंटू यादव, विजय सिंह, राहुल यादव व विरेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!