गोपालगंज के कटेया पुलिस ने बाइक सहित 51 बोतल देशी शराब किया जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोइसा गंडक नहर के समीप वाहन जांच के दौरान बाइक सहित 51 बोतल देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस अवर निरीक्षक रियाज हुसैन रविवार को पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। उसी दौरान थाना क्षेत्र के कोईसा गंडक नहर के समीप यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी।तभी एक बाइक पर पीछे बोरा बांधे एक व्यक्ति आता दिखाई दिया।जिसे बल के द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह बाइक लेकर भागने लगा। जिसे पुलिस के द्वारा पकड़कर घेरा में लिया गया। जब बोरे की तलाशी ली गई तो 51 बोतल देशी शराब कुल मात्रा 10.2 लीटर बरामद की गई। पुलिस ने बरामद शराब एवं बाईक को जप्त करने के साथ हीं पकड़े गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने लाई और अगले दिन जेल भेज दिया।
वहीं गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के पंचदेवरी निवासी कंचन भगत का 23 वर्षीय पुत्र मथुरा भगत उर्फ मनोज भगत बताया जा रहा है।