गोपालगंज जेल में कैदी की मौत के बाद हुआ झडप, जेल का सिपाही हुआ घायल, बढाई गयी चौकसी
गोपालगंज जेल में सजायाफ्ता कैदी बिरेंद्र यादव की मौत के बाद कैदियों के बीच आपस में झडप हो गयी. झडप की सूचना पाकर कैदियों को समझाने पहुंचे सिपाही प्रमोद कुमार बिंद पर नाराज कैदियों ने हमला बोल दिया. इस दौरान कैदियों ने सिपाही की हत्या करने की कोशिश भी की, लेकिन शोर मचाने पर कक्षपाल समेत अन्य साथियों ने मौके पर पहुंचकर जान बचा दी. घटना के बाद जेल में अफरातफरी मच गयी.
मामला शांत होने के बाद घायल मामले की जांच पड़ताल के बाद घायल सिपाही के बयान पर थावे थाने में नौ कैदियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जेल में हुई इस घटना के बाद कैदियों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
वहीं इस सम्बन्ध में जेल जेल अधीक्षक अमित कुमार ने कहा की घटना के बाद जेल में चौकसी बढ़ा दी गयी है. भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए इंतजाम कर लिया गया. सभी आरोपित बंदियों को सेल में रखा गया है और उनपर नजर रखी जा रही है.
गौरतलब है की जेल में सजायाफ्ता कैदी 69 वर्षीय बिरेंद्र यादव की मौत इलाज के दौरान बीते 18 अगस्त हो गयी थी. मौत के बाद कैदियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया था. जेल प्रशासन ने मनाने के बाद कैदियों ने भूख हड़ताल को खत्म किया था.