गोपालगंज: बाल हृदय योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए साबित हो रही है एक वरदान
गोपालगंज: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित बाल हृदय योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क इलाज और ऑपरेशन से लोगों को काफी राहत मिल रही है। खासकर गरीब तबके के लोग इस योजना से काफी लाभान्वित हो रहे हैं और इसके लिए बिहार सरकार को धन्यवाद भी दे रहे हैं।
उन्हीं में से एक हैं गोपालगंज जिला अंतर्गत हथुआ प्रखंड के जिगना निवासी संतोष सिंह और उनकी पत्नी। जहां बाल हृदय योजना के तहत उनकी पुत्री साक्षी का दिल में छेद का नि:शुल्क ऑपरेशन अहमदाबाद के हॉस्पिटल में हुआ है। जिला समन्वयक डॉ. अमित रंजन ने बताया कि आरबीएसके की टीम ने योजना के तहत सारी प्रक्रिया पूरी करके साक्षी कुमारी को पटना आईजीआईसी में भेजा जहां साक्षी का स्क्रीनिंग की गई । स्क्रीनिंग के बाद उसे ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद के श्री सत्य साई हॉस्पिटल में भेजा गया जहां पर उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उसके घर में अब खुशियां हैं । परिवार के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।
साक्षी को पूरी तरह से स्वस्थ होने और दिल में मौजूद छेद पूरी तरह भर जाने की खबर से उसके माता पिता ने खुशी व्यक्त किया है। पिता संतोष सिंह ने कहा कि उन्होंने तो आस ही छोड़ दी थी कि अब उनकी बेटी ठीक होगी । ऐसे में परिवार को चलाना और साथ साथ बेटी का इलाज कराना उनके लिए संभव नहीं था। आज साक्षी के ठीक होने के बाद उसके पिता माता काफी खुश दिखाई दे रहे हैं कि साक्षी पहले की तरह अपने आंगन में उछल कूद कर रही है।
साक्षी को सर्जरी के लिए वायुयान के माध्यम से अहमदाबाद भेजा गया था। वायुयान से हीं उसे वापस भी लाया गया। पहली बार वायुयान पर चढ़ी साक्षी के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी। इसके साथ उसे घर से एयरपोर्ट तथा एयरपोर्ट से घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी। यह सभी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी थी। ऑपरेशन के बाद लौटने पर जिला स्वास्थ्य समिति में साक्षी और उसके माता पिता स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा स्वागत भी किया गया। इस मौके पर जिला समन्वयक डॉ. अमित रंजन, प्रभारी डीपीसी जयंत कुमार चौहान, नवीन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।