गोपालगंज: ज़िला स्तरीय सभी विभागों के कार्यालय प्रधान के साथ हुई साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक
गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय सभी विभागों के कार्यालय प्रधान के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी।
बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा हथुआ, ग़ोपालगंज एवं जिला लोक शिकायत प्राधिकार द्वारा शत प्रतिशत वादों के निष्पादन की जानकारी देते हुए विभिन्न लोक प्राधिकारों के यहां लम्बित आवेदनों के सम्बंध में संख्यात्मक आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए निदेश दिया गया कि नोटिस की प्रथम सूचना प्रायाप्त होते ही तथ्यात्मक प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होकर पक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाए।
अतिक्रमण के सम्बंध में सदर अनुमंडल और हथुआ अनुमंडल अंतर्गत सम्बन्धित मामलों का शीघ्र निष्पादन का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी ग़ोपालगंज एवं हथुआ को दिया गया।
वहीं ज़िला पशुपालन पदाधिकारी को एन एल एम के लक्ष्य को पूरा करने का निदेश दिया गया।
केसीसी आवेदनों के शीघ्रता से निष्पादन हेतु एलडीएम ग़ोपालगंज को पत्र भेजने हेतु उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा निदेशित किया गया।
बैठक में जल जमाव की सूची प्राप्त होने के सम्बंध में कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी 1, 2 एवं हथुआ को सूची प्राप्त होने के उपरांत कृत कार्यवाही के सम्बंध में पूछा गया तथा निदेश दिया गया कि कहाँ कहाँ पर पुलिया निर्माण, मरम्मती की आवश्यकता है तथा कहाँ कार्य कराया जा रहा है इसकी करेंट प्रगति के साथ प्रतिवेदन दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
पंचायत स्तरीय योजनाओ कार्यो की कराई जा रही जाँच एवं तदनुसार प्राप्त प्रतिवेदनों पर विभागों के द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी।
इस क्रम में शिक्षकों के रेसनलाईजेशन, एमडीएम शिकायत का निराकरण, चाहरदीवारी विहीन विद्यालयों की कटीले तार से घेरा बन्दी के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में आपेक्षित सुधार इत्यादि की समीक्षा करते हुए यह आवश्यक निदेश दिया गया।
प्रभारी पदाधिकारी ज़िला राजस्व शाखा द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालयों के भवनों के निर्माण हेतु अंचल अधिकारियों के पास लम्बित भूमि प्रस्तावों के सम्बंध में बताया गया कि इस संदर्भ में भूमि सुधार उप समाहर्ता ग़ोपालगंज एवं हथुआ को निदेश दिया गया कि अपने स्तर से सभी लम्बित भूमि प्रस्तावों का निष्पादन अगली बैठक से पूर्व कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में ज़िला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अनिल सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, डीसीएलआर हथुआ अंजय कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी इरफान आलम, वरीय उप समाहर्त्ता राहुल सिन्हा, ज़िला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।