गोपालगंज: ट्रक में आलू की बोरियों के बीच छिपाकर रखी शराब की 440 बोतल शराब बरामद
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप एनएच 28 पर पुलिस ने हरियाणा से आ रहे एक ट्रक से चार हजार 440 बोतल शराब बरामद करते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई शराब ट्रक पर लदे आलू के बोरों के बीच छिपाकर रखी गई थी। गिरफ्तार किए गए धंधेबाज हरियाणा के करनाल के निवासी हैं। दोनों आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियिम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने इन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है की मंगलवार की रात बलथरी चेक पोस्ट पर यूपी की ओर से आने वाले वाहनों की पुलिस जांच कर रही थी। जांच के दौरान शक के आधार पर एक ट्रक को रोका गया। इसके बाद तलाशी ली गई तो आलू की बोरी में छुपाकर रखी गई करीब 152 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा के करनाल जिले के सदर थाने के नूरशहर मोहल्ले का संदीप कुमार व इसी थाने के उत्तम नगर का विनोद सिंह शामिल है। पकड़े तस्करों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वे शराब की खेप हरियाणा के रोहतक से लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे।
कुचायकोट थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि मामले में दोनों तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।