गोपालगंज

गोपालगंज में संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के दुल्दुलिया गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका हुआ मिला। इससे गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। 22 वर्षीय मृतका का नाम संबुल खातून है। वह दुलदुलिया निवासी शाहनवाज अली की पत्नी थी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे ने लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका संबुल खातून की तकरीबन 2 साल पूर्व 28 दिसंबर 2017 को शादी हुई थी। मृतक की तकरीबन 8 माह की एक बच्ची भी है। उसका मायका छपरा जिले के जलालपुर गांव में था। मृतका के परिजन के अनुसार शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले लगातार उसे प्रताड़ित करते थे। पति अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर मृतक के साथ मारपीट करता था। आज उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली कि संबुल खातून ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही मौके पर जब परिजन पहुचते है तो देखते है कि संबुल खातून अपने कमरे में फंदे से लटकी हुई है। यह देख उनके उनके पैर से जैसे ज़मीन ही घिसक गई हो। परिजनो का आरोप है कि संबुल खातून ने आत्महत्या नही की है बल्कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है।

वहीं संबुल खातून के ससुराल वालों का कहना है कि कल शाम को घरेलु वजह से पति पत्नी में जमकर झगडा हुआ था। इसी झगडा के बाद वह कमरे में अपनी बच्ची को लेकर सोने चली गयी थी। आज तडके जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला और बच्ची लगातार रो रही थी। इसको लेकर जब घरवालो ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा अन्दर बंद था। इसके बाद दरवाजा जबरन तोड़कर खोला गया तो उसमे महिला फांसी से लटकी हुई थी।

इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतका के परिजनों ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ़ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!