गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में भाकपा माले का कैडर कन्वेंशन संपन्न
गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर भवन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक दिवसीय कैडर कन्वेंशन इन्नौस के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान के नेतृत्व में हुआ।
अपने पार्टी कैडरों को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि जल स्रोत के नाम पर गड्ढों, पोखरा के किनारे बसे लोगों को उजाड़ने का काम नीतीश और मोदी सरकार कर रही है। गरीबों के रहने की व्यवस्था नहीं होगी तो पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी। उन्होंने कश्मीर से धारा 370 और 35a को समाप्त किए जाने का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि यह वहां के लोगों के साथ अन्याय ही नहीं हुआ बल्कि संविधान और प्रजातंत्र की हत्या की गई है। प्रखंड से लेकर जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण की मांग की गई। पासवान ने कहा कि प्रखंड से लेकर जिले में हत्या की राजनीति चल रही है। गरीबों की हत्या हो रही है और प्राथमिकी में इसे अज्ञात परिवार अज्ञात दिखाकर रफा-दफा करने का सिलसिला जारी है। पार्टी जिला में होने वाली पार्टी कन्वेंशन में मुख्य मुद्दा उठाकर आवाज बुलंद करेगी।
कन्वेंशन में श्रीराम कुशवाहा, राजेश यादव, इंद्रजीत राम, श्री सीता पाल, भोला यादव सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।