गोपालगंज

गोपालगंज की कटेया पुलिस ने बिना कागजात और शराब के साथ बाइक सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार

गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने बिना कागजात के बाइक के साथ ही एक शराबी और दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार संध्या गश्ती के दौरान रानीपुर जिन बाबा स्थान के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग लापरवाही से बाइक चलाते हुए कटेया की तरफ आ रहे थे। जिन्हें पुलिस के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वे लोग भागने लगे। जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर बनिया छापर निवासी नितेश शर्मा एवं सोनू शर्मा बताएं। जब दोनों लोगों की तलाशी ली गई तो उनके जेब से एक एक देसी शराब की बोतल बरामद की गई। जब बाइक की कागजात की मांग की गई तो दोनों लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उसी दौरान एक व्यक्ति बनकटा की तरफ से हो हल्ला करते हुए आ रहा था। पुलिस को देख वह भागने लगा। उसे भी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी। नाम पता पूछने पर रानीपुर निवासी पप्पू मंडल बताया। पुलिस ने बाइक को जप्त करने के साथ ही पकड़े गए तीनों लोगों को चिकित्सकीय जांच के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लायी। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद पप्पू मंडल के शराब पीने की पुष्टि की। पुलिस ने बिना कागजात के बाइक रखने एवं बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत नितेश शर्मा, सोनू शर्मा और पप्पू मंडल को गिरफ्तार कर थाने लाई और न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!