गोपालगंज के एक राजमिस्त्री की महाराष्ट्र के नासिक के अस्पताल में हुए ऑक्सीजन रिसाव से मौत
गोपालगंज: महाराष्ट्र के नासिक में जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव के कारण हुए भयंकर हादसे में बिहार के गोपालगंज जिले के भी एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी है। मृतक राजमिस्त्री गोपालगंज के सिधवलिया थाने के गंगवा गांव के निवासी सुरेन्द्र साह का 35 वर्षीय पुत्र मंशी साह है।
दरस्सल मुंशी साह भी पिछले साल कोरोना काल मे लंबे लॉक डाउन के अंतराल के बाद महाराष्ट्र के नासिक में मजदूरी करने गया था। परिजनों ने बताया गया कि वह नासिक में ही रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। कुछ दिनों पहले सर्दी-खांसी की शिकायत हुई थी। शिकायत होने पर उसने कोरोना जांच करायी। जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए जाकिर हुसैन अस्पताल नासिक में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में ऑक्सीजन के रिसाव से कुल 22 लोगों की मौत हो गयी थी, जिसमें गोपालगंज के सिधवलिया का भी इस युवक की मौत हो गयी।
मृतक के परिजनों को इसकी सूचना फोन पर मिली। सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया है। मुंशी साह की तीन बेटियां है। उसके दो अन्य भाई भी मजदूरी करते है। लेकिन मुंशी साह घर मे सबसे ज्यादा होनहार और काम करने वाला इकलौता कमाऊ सदस्य था।