गोपालगंज

गोपालगंज: जेल, पुलिस लाइन एवं छात्रावासों में अभियान चलाकर खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा

गोपालगंज: फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। इसको लेकर जिले में अभियान चलाया जा रहा है। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर फ़ाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जा रही है। इस अभियान की मॉनिटरिंग राज्य और जिला स्तर पर की जा रही है। मॉनिटरिंग के दौरान यह पाया गया है कि अभी भी ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पर टीम को जाना था लेकिन किन्ही कारणों से उस जगह पर टीम नहीं पहुंच पाई है। ऐसे क्षेत्रों की लिस्ट के साथ एक पत्र जारी किया गया है। अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया के द्वारा सभी जिले के सिविल सर्जन तथा एसीएमओ को पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों जैसे आवासीय विद्यालय व छात्रावास, जेल, पुलिस लाइन, रिजर्व आवासीय क्षेत्र, एनसीसी या मिलिट्री का क्षेत्र, विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों, जिला अस्पताल, प्रखंड उप केंद्रों, ईट भट्ठों , मलिन बस्तियों एवं समस्त सरकारी, अर्द्ध सरकारी, प्राइवेट कार्यालयों में टीम को भेजकर दवा सेवन सुनिश्चित कराएं।

छूटे हुए घरों में दुबारा विजिट करेगी टीम: पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि अभियान के प्रारंभ से ही इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान ऐसे बहुत से घर मिलेंगे जिसमें शायद उस वक्त घर में कोई नहीं हो या फिर कतिपय कारणों से दवा का सेवन नहीं कर पाए हों । निर्देश दिया गया है कि सभी टीम अपने अपने क्षेत्रों में छूटे हुए घरों में दोबारा विजिट कर दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करेंगे।

इन्हें नहीं खिलाई जाएगी दवा : जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण ने बताया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं, एक सप्ताह पूर्व मां बनी महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलाई जाएगी। उक्त लोगों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों को उनके उम्र के अनुसार दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष ही दवाओं का सेवन कराया जा रहा है। इसके लिए लाभुकों के उम्र और लंबाई के अनुसार दवाइयां दी जा रही हैं ।

2 मार्च तक चलेगा मॉप-अप राउंड : छूटे हुए लाभुकों को दवाओं का सेवन कराने के लिए मॉप अप राउंड चलाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने एमडीए अभियान की समाप्ति के बाद आगामी दो मार्च तक मॉप अप राउंड चलाने का निर्देश दिया है। जिसमें किसी कारणवश छूटे व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने की बात कही गई है। जिसमें पूर्व की भांति ही छूटे हुए व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवा डीईसी व अल्बेंडाजोल की गोली स्वास्थ्य कर्मियों के सामने खिलाई जाएगी।

इन बातों का रखें ख्याल :

  • भूखे पेट दवा नहीं खिलानी है
  • किसी के बदले किसी अन्य को दवा ना दें और स्वास्थ्य कर्मी के सामने दवा खाएं
  • गर्भवती महिलाओं को दवा नहीं खिलानी है
  • 02 वर्ष छोटे बच्चे को दवा नहीं खिलानी है
  • गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को भी दवा नहीं खिलानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!