गोपालगंज: अंचल कार्यालय में दलाली करने वाले शिक्षक के इमारतों पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
गोपालगंज: मांझागढ़ अंचल कार्यालय में दलाली करने वाले शिक्षक सन्तोष महतो एफआईआर के बाद से ही फरार है। पुलिस उसके कई ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन वह लगातार चकमा दे रहा है। इस बीच मांझागढ़ पुलिस ने गाजे बाजे के साथ उसके तीन बहुमंजिला आवासों पर इश्तेहार चिपकाया है।
रविवार को स्थानीय पुलिस टीम में केस के अनुसंधान कर्ता श्यामनारायण प्रसाद, एसआई रविकांत दुबे दल बल व गाजे बाजे के साथ उसके मांझा बाजार स्थित तीन आवासों पर पहुंचे व इश्तेहार चिपकाया। चिपकाए गए इश्तेहार में उसे एक महीने के अंदर कोर्ट में हाजिर होने की चेतावनी दी गई है। हाजिर नहीं होने की स्थिति में पुलिस कोर्ट में उसके विरुद्ध कुर्की जब्ती के लिए आवेदन करेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह एफआईआर के बाद से ही भूमिगत हो गया है। वह मोबाईल का भी उपयोग नहीं कर रहा है। हालांकि लोगों का कहना है कि सुपरविजन पूर्ण होने से पहले वह बाजार में शान से घूम रहा था। इस दौरान सुपरविजन में वरीय अधिकारियों ने केस को सत्य करार दिया तो वह पुनः फरार हो गया ।
मांझागढ़ प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत दुबे ने कहा की न्यायालय के आदेश पर सन्तोष के तीन आवास पर इश्तेहार चिपकाया गया है। एक माह के अंदर वह हाजिर नहीं होता है तो उसके सभी आवासों की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।