गोपालगंज: होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है मेडिकल किट
गोपालगंज: कोरोना के बढ़ रहे मामलों के कारण पॉजिटिव मिले कई मरीजों को अब होम आइसाेलेशन भेजा जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराया जा रहा है।मेडिकल किट में दो मास्क व विटामिन-सी, एंटीबाइटिक की गोली एजीथ्रोमाइसिन 10-10 पीस व पैरासिटामोल और सिट्रीजीन की 5 गोलियाँ दी जाएगी। यही दवा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों को इलाज के दौरान दी जाती है। एएनएम समय-समय पर फोन से मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी लें रही है और जरूरत पड़ने पर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घर जाकर उनका उपचार भी करती है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा एक पत्र जिला स्वास्थ्य समिति को जारी कर यह निर्देश दिया गया है कि जिन मरीजों के पास अलग घर व बाथरूम है, वैसे मरीज होम आइसोलेशन में रह सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी वैसे मरीजों के घर जाकर वहां की व्यवस्थाओं की जांच करेंगे। इसके बाद ही ऐसे संक्रमित को होम आइसोलेशन में रहने का आदेश दिया जाएगा।
बिना लक्षण वाले मरीज ही होंगे होम आइसोलेट: जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि बिना लक्षण वाले मरीजों को ही होम आइसोलेशन की सुविधा मिलेगी। वैसे व्यक्ति जिन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, यानि जिनके घरों में अलग रहने की व्यवस्था नहीं है उन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं मिलेगी। मधुमेह, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप के मरीजों को भी होम हाइसोलेशन की सुविधा नहीं मिलेगी।
टेली मेडिसीन की मिलेगी सुविधा: डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ता मरीज एवं उनके परिजनों को टेली मेडिसीन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। घर बैठे 8010111213 पर मिस्ड कॉल देकर चिकित्सीय सलाह प्राप्त कर सकते हैं। 102 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। 104 नंबर पर कॉल कर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
मरीजों से बात करेंगे चिकित्सक: होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्रतिदिन दूरभाष के माध्यम से कर रहे है। मरीजों का हालचाल जानने के बाद चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया गया है।
किट में रहेगा ये उपलब्ध:
एजिथ्रोमाइसिन की 5 गोली
सिट्रीजिन की 10 गोलियाँ
बिटामिन-सी की 10 गोलियां
विटामिन-बी12 की 10 गोलियां
पेरासिटामोल की 10 गोलियाँ
ओआरएस-1 पैकेट
मास्क-2
मास्क 3 लेयर- 1 पीस
साथ ही गोलियों के सेवन के विषय में पूरी जानकारी भी किट में दी जाएगी
होम आइसोलेशन की शर्ते:
घर में होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध हो।
दो कमरा और दो शौचालय होना चाहिए।
नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार का लक्षण आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना होगा। ताकि इलाज की समुचित व्यवस्था की जा सके।
सैंपल देने के दस दिनों बाद होम आइसोलेशन समाप्त हो जाएगा। बशर्ते उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं हो।
होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति को निर्धारित प्रपत्र में एक घोषणा पत्र जिलाधिकारी को देना होगा।