गोपालगंज पुलिस ने ढाई लाख नकली रुपये और एक चोरी के बाईक के साथ दो को किया गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढाई लाख नकली रुपये व एक चोरी के बाईक के साथ जहा दो तस्कर को रंगें हाथ गिरफ्तार किया है। वही एक तस्कर भागने में सफल हो गया है। यह कारवाई मांझा पुलिस ने धर्मपरसा गाव के समीप परशुरामपुर कारबाला के पास से की है। गिरफ्तार तस्कर रुस्तम अली उर्फ़ चुकुल, ग्राम -सिकंदर पुर एवं मोहम्मद सदान, ग्राम -सुलतानपुर जिला- सिवान के निवासी बताये जाते है। जबकि एक तस्कर सोनू खान भागने में सफल हो गया।
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि मांझा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नकली रुपये के साथ कुछ तस्कर उसे डबल करने मांझा थाना क्षेत्र मेंआ रहे है। इस सूचना के आधार पर मांझा पुलिस ने ढाई लाख नकली रुपये व चोरी के बाईक के साथ दो तस्कर को रंगें हाथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक तस्कर सोनू खान भागने में सफल हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है।
बरहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछ-ताछ कर रही है कि कौन कौन लोग इस नकली रुपये के कारोबार से जुड़े हुए है।