गोपालगंज

गोपालगंज आ रही बस हुआ दुर्घटना का शिकार, दर्जन भर लोग घायल, एक की हुई मौत

गोरखपुर से गोपालगंज आने के क्रम में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथारी चेकपोस्ट के करीब भोपत पुर NH-28 पर पवन पुत्र नमक बस दुर्घटना ग्रस्त हो गया. दुर्घटना में करीबन 14 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है. घायलों में एक की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. वही हादसे में एक यात्री को मौत हो गयी.

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर से गोपालगंज के लिए पवनपुत्र नामक बस यात्रियों को लेकर चली तभी कुचायकोट के भोपतापुर गांव के समीप एनएच 28 पर पीछे से आ रही नियंत्रित ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों वाहन एनएच के किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में करीब 14 से अधिक यात्री घायल बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. बस में करीबन 100 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में घायल लोगों को पास के कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती किया गया. जहां 6 लोगों को डॉक्टर्स ने गंभीर हालत देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दुर्घटना में एक यात्री को घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृत यात्री की पहचान सिवान जिला के बडहरिया थाना क्षेत्र के बरवा मठिया गाँव निवासी असगर अली के पुत्र अकबर अली के तौर पर हुई है.

इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीन थानों की पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!