शिवहर में प्रसूता की मौत पर स्टेट हाईवे संख्या 54 सड़क को जाम कर किया हंगामा
शिवहर: जच्चा बच्चा की मृत्यु पर परिजनों ने किया हंगामा।दरसल मिर्ज़ापुर धोबाही पंचायत के रामपुर्याद्दु निवासी मनोज महतो की 30 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी डिलीवरी पैसेन्ट थी।डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने रेफर कर दिया।मीनापुर बलहा की आशा सीता देवी के द्वारा बहला फुसला कर एक निजी क्लनिक में इलाज के लिए लाया गया।जहाँ प्रसूता का ऑपरेशन किया जहाँ बच्चा को मृत घोषित कर दिया गया।प्रसूता को एम्बुलेंस पर लादकर मुज़फ़्फ़रपुर के लिए रेफर कर दिया जहाँ रास्ते मे ही मौत हो गई। नगर थाना के पास एक निजी नर्सिंग होम के सामने महिला एवं बच्चे के शव को रखकर शिवहर पिपराढी मुख्य पथ को मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा करीब दो घण्टा तक सड़क जाम कर हंगामा किया गया।
दरसल रविवार को देर शाम शहर के एक नर्सिंग होम में प्रसव कराने पहुंची महिला की मौत हो गई साथ ही ऑपरेशन कर महिला के पेट से बच्चा को निकाल कर मृत घोषित कर प्रसूता को एंबुलेंस पर लादकर इलाज कराने के बहाने मजफरपुर ले जाया गया जहां रास्ते में मृत घोषित कर दिया गया इस मामले को लेकर कल देर शाम निजी नर्सिंग होम के सामने पीड़ित परिजनों के द्वारा हंगामा किया गया ।हंगामा को देखते हुए नगर थाना अध्यक्ष के द्वारा पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. एक मार्केट कंपलेक्स में संचालित नर्सिंग होम की सभी कर्मी फरार हो गए हैं ।
गौरतलब हो कि हरी शंकर महतो के पुत्र मनोज महतो की 30 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी का प्रसव कराने को लेकर आशा कार्यकर्ता के माध्यम से डॉक्टर कमलेश कुमार के यहां भर्ती कराया गया थ।
जबकि पीड़ित परिजन मनोज महतो एवं ग्रामीणों ने बताया है कि ऑपरेशन के बाद बच्चा जीवित था लेकिन कंपाउंडर एवं चिकित्सकों के द्वारा उसे अलग रूम में बंद कर दिया गया महिला के भी मृत्यु यही हो गई थी झूठ मूठ कर इलाज के बहाने बाहर ले जाया गया तथा एंबुलेंस के ड्राइवर के द्वारा भी सही बर्ताव नहीं किया गया।
आश्चर्य की बात है जी वहां न तो नर्सिंग होम का बोर्ड है और ना ही चिकित्सक का बोर्ड ऐसे में लोगों का मानना है कि सस्ते इलाज के चक्कर में भोले भाले लोगों को फंसाया जाते हैं और मोटी रकम लेकर इलाज कराते हैं. इस बाबत प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है अनुसंधान होने के उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी।