शिवहर

शिवहर में बिहार सरकार के निर्णय के विरोध में होमगार्ड के जवान भिक्षाटन शुरू

शिवहर: बिहार सरकार के निर्णय के विरोध में होमगार्ड के जवान सडकों पर भिक्षाटन कर सरकार का विरोध कर रहे है. समाहरणालय के मुख्य गेट पर सरकार के बाबुओ और अधिकारियों के समक्ष भिक्षाटन करते होमगार्ड के जवानों ने कहा कि बच्चों की भूखमरी से लेकर जवानों की दुर्दशा को अधिकारी को देखना चाहिए. ईमानदारी पूर्वक दायित्व का निर्वहण करने वाले होमगार्ड के जवान आज सडकों पर भीख मांग रहे है. कौन इसका जिम्मेवार है. जवानों ने कहा कि हम सभी जवान महामहिम राज्यपाल के आश्वासन के बाद हडताल तोड अपनी डियूटी परलौटने लगे थे.इसी बीच सरकार के गृह सचिव जी का पत्र सभी डीएम को आ गया कि किसी भी होमगार्ड केजवान को डियूटी पर नहीं रखना है. डीएम के आदेश के अनुसार हम सभी जवान डियूटी से वंचित हो गये है. हमलोगों का यही कसूर की अपनी मांगे को लेकर हडताल पर गये. जबकि मुख्य मंत्री जी के आश्वासन के बाद विगत वर्ष हमलोगों ने हडताल तोड दिया था. जो मांगे एक साल तक पूरे नहीं होने के बाद भीलाभ नहीं मिला तो हमलोगों ने मार्च 017 में हडताल पर चले गये थे.पटना में घेराव धरना प्रदर्शन भी किया. उसके बाद भी सरकार के स्तर से कोई आश्वासन नहीं मिला तो हमलोगों ने मजबूर होकर महामहिम राज्यपाल से मिले. महामहिम राज्यपाल के आश्वासन के बाद सरकार से वार्ता कर जल्द आप लोगों के मांगों पर विचार करने के कहेगें. तब हमलोगों ने 5 अप्रैल 2017 को हडताल तोड दिया था.जिसका खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड रहाहै. अब सरकार के विरोध में भिक्षाटन करना ही एक मात्र उदेश्य है. किसी तरह परिवार का परवरिश हो सके. यह भिक्षाटन पटना तक करेगें. कहेगें डियूटी दो नहीं तो एक रुपया भीख दो. सभी अधिकारियों सहित डीएम से मांगी भीख.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!