गोपालगंज में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया त्याग एवं बलिदान का महापर्व ईद उल अजहा
गोपालगंज: पूरे देश में आज ईद उल अजहा की धूम है। आज सोमवार को गोपालगंज में भी बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से बकरीद पर्व मनाई जा रही है। सुबह से ही हुजूम जिले के सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी। यहाँ शहर के दरगाह रोड स्थित मस्जिद में, सिनेमा रोड, जंगलिया और इस्लामिया मोहल्ला हर जगह क़ुरबानी और बलिदान के पर्व के मौके पर नमाज पढ़ी गयी। नमाज के बाद लोगो ने एक दुसरे को गले मिलकर ईद का मुबारकबाद दिया।
डीएम अनिमेष कुमार पराशर और एसपी निताशा गुडिया ने भी दरगाह रोड स्थित मस्जिद पहुचे। यहाँ उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगो को ईद की मुबारकबाद बधाई दी।
जिले में ईद के मौके पर सभी प्रमुख चौक चौराहों सहित सभी प्रखंड मुख्यालयो में भी मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। दरअसल आज सावन की अंतिम सोमवारी और ईद एक साथ है। इसलिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए है।
डीएम ने सौहार्द और शांतिपूर्ण महौल में बलिदान, अमन और भाईचारे के इस पर्व को मानाने की अपील की।