गोपालगंज

गोपालगंज: टीईटी शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक, जिला कमेटी का किया गया विस्तार

गोपालगंज: टीईटी शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव के अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग के परिसर में की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए जजमेंट के पैरा 78 एवं 80 का सलाह नहीं मान रही है। जो इनकी शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीति को दर्शाता है। सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट सलाह है कि टेट जैसी परीक्षा सफल घोषित शिक्षकों को बेहतर वेतनमान देना चाहिए।

प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि नवप्रशिक्षित शिक्षकों का 19 जनवरी को डीएलएड का परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद भी अभी तक इनका प्रशिक्षित वेतन निर्धारण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक सॉफ्टवेयर नहीं बनाया गया है।

जिला महासचिव दिनेश कुमार ने कहा कि शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा 17 अगस्त को जिला मुख्यालय में एवं 5 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित एक दिवसीय धरना को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में जिला कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें जिला मीडिया प्रभारी नाज हुसैन, उर्दू प्रकोष्ठ प्रभारी मोहम्मद ओबैदुल्लाह, जिला सचिव अमलेश कुमार गुप्ता, जिला प्रवक्ता ऋषि कुमार कुशवाहा बनाए गए।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विवेक रंजन मणि त्रिपाठी, संगठन मंत्री दीपक कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अमित गौतम, सुमेश राम, संजय कुमार शुक्ला, नाज हुसैन, कमलेश यादव ,रामाशंकर महतो, अखिलेश कुमार,अमरेश प्रसाद, मनोज राम, रितेश राय, मिठाई लाल मौर्य, अजय कुमार इत्यादि शिक्षक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!