गोपालगंज में साइबर अपराधियों ने अलग-अलग तारिखों में खाते से उड़ाए 1 लाख 570 रुपये
गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव के निवासी अनूप कुमार महतो के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कोयला देवा के खाते से भिन्न भिन्न तिथियों को 1 लाख 570 रुपए की निकासी कर ली है। जिसकी प्राथमिकी थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि अनूप कुमार का खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कोयला देवा में संचालित है। जिसमें विदेश से पैसा आता है साथ ही निकासी भी किया जाता है। जब अनूप पैसे की निकासी करने बैंक शाखा में पहुंचा तो पता चला कि उसके खाते से 1 लाख 570 रुपये की निकासी कर ली गई है। आश्चर्य में पड़कर उसने अपने पास बुक का प्रिंट करवाया। जहां उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने आनन फानन में थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।