गोपालगंज में विदेश भेजने के नाम पर लिए गये पैसे वापस मांगना एजेंट को गुजरा नागवार, दंपति को पीटा
गोपालगंज में विदेश भेजने के लिए बेरोजगार युवक द्वारा एजेंट को दिए गये पैसे मांगना इतना नागवार गुजरा की उसने युवक के घर पंहुच कर दंपति की पिटाई कर दी। जिसमे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। आनन-फानन में दोनों जख्मियों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है। वैसे जख्मी पति से फर्द बयान लेकर पुलिस ने सम्बन्धित थाना को भेज दिया है। घटना उचकागांव थाना के परसौनी खास गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के परसौनी खास के विशुनदेव सिंह के पुत्र प्रदुमन कुमार सिंह से बगल के गांव के एजेंट मुकुल यादव खाड़ी देश भेजने के लिए 1 लाख 10 हजार रुपया ले रखा था। जिसे वापस मांगने के लिए वह बुधवार की शाम एजेंट के घर गया। एजेंट ने कहा कि तुम चलो मै कल तुम्हारे घर आऊंगा और पैसे वापस कर दूंगा। जख्मी पीड़ित ने बताया कि सुबह मेरे घर एक स्कोर्पियों लोगो को लेकर एजेंट पंहुचा और मेरे और मेरी पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायलावस्था में दंपति को सदर अस्पताल पंहुचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वही पीड़ित द्वारा नगर थाना पुलिस को फर्द बयान दिया गया है। जिसे लेकर पुलिस ने उचकागांव पुलिस को अगली कार्रवाई के लिए भेज दिया है।