गोपालगंज: बारिश के बाद तटबंध पर बड़े-बड़े बने गड्ढे, विभाग कर रहा मरम्मत का कार्य
गोपालगंज में भारी बारिश से बरौली प्रखंड के सलेमपुर पूर्वी पंचायत स्थित वार्ड संख्या 1 मठिया टोला के सामने सलेमपुर टंडसपुर बांध में अचानक 10 फुट गहरा तलाबनुमा रेन कट हो गया है। बांध पर विशाल गड्ढे को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि छरकी बांध के पास काली माई स्थान के आगे बांध पर खतरा उत्पन्न हो गया है। इसकी सूचना विभाग के इंजीनियरों को दी गई है। गांव के राजेश कुमार ने बताया कि गड्ढा नदी की तरफ बांध में हुआ है। तत्काल इसे दुरुस्त नहीं कराया गया तो बांध पानी का दबाव नहीं सह सकेगा। इसके टूटने से सलेमपुर पूर्वी, पश्चिमी, हसनपुर, अमरपुरा, डुमरिया समेत दस पंचायतों की एक लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में आ जाएगी।
सूचना मिलने के बाद सीओ रामजी प्रसाद सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई है।