गोपालगंज में बापू के साथ पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को कांग्रेसियों ने किया याद
गांधी जयंती व शास्त्री जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय पर सुबह 10 बजे गोपालगंज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इफ़्तेख़ार हैदर की उपस्थिति में जयंती मनाई गई। जयंती के अवसर पर इफ़्तेख़ार हैदर ने कहा कि बापू का जन्मदिवस देशभर में गांधी जयंती के रूप में और दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है । देश की स्वतंत्रता में बापू के अहिंसक संघर्ष का महत्वपूर्ण योगदान है।
वही पूर्व प्रधानमंत्री को किया याद करते हुए गोपालगंज कांग्रेस कमिटी के महासचिव महताब आलम ने कहा की भारत को जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने इस योगदान को जाया नहीं होने दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आप चाह लें, तो आप कुछ भी कर सकते हैं। बशर्ते आपकी नियम पाक-साफ हो।
जयंती में विशेष रूप से कांग्रेस सेवा दल संगठक प्रेम नाथ राय शर्मा, खुर्शीद आलम, एमामुल हक़, जुल्फेकार अली भुट्टो, रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।