गोपालगंज: बिना अनुज्ञप्ति के चल रहा नर्सरी, महंगा पौधा बेचने से टूट रहा मिशन बागवानी का सपना
गोपालगंज के हथुआ अनुमण्डल क्षेत्र में कई स्थानों पर नर्सरी खोलकर महंगे दामों पर पौधा की बिक्री की जा रही है। जिससे पौधारोपण अभियान में कमी आई है। इन निजी तौर पर खोले गए नर्सरियों के पास न तो उद्यान विभाग से अनुज्ञप्ति है और न ही पौधों की बिक्री में लगने वाला सरकारी कर रसीद। जिससे आये दिन ग्राहक ठगे जा रहे है। महंगे पौधा की बिक्री किए जाने से मिशन बागवानी का सपना भी टूटता नजर आ रहा है। आम, जामुन, कटहल, नीबू सहित फलदार व छायादार पौधे सरकारी दर से चौगुने दामो पर दी जा रही है।
मीरगंज नगर के नरइनिया रोड़ में अवस्थित निजी तौर पर खोले गए एक नर्सरी में ग्राहकों से पौधा के नाम पर औने पौने दाम वसूल किया जा रहा है। छायादार से लेकर फलदार पौधे तक सभी मुंहमांगे दामों पर दी जा रही है। अभी जल संरक्षण के लिए जिला प्रशासन पौधा लगाने की अपील लोगों से कर रहा है। लेकिन पौधा इतना महंगा खरीदेगा कौन। इसपर प्रशासन की नजर जानी चाहिए कि निजी नर्सरियों में महंगे पौधा की बिक्री की जा रही है। आज स्थिति यह है कि पर्यावरण प्रेमियों से पौधा का दर भी चौगुने तौर पर ली जा रही है।
इस संबंध में पिछले कई वर्षों से पौधरोपण के क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि मीरगंज के नर्सरी से जब भी पौधा खरीदा जाता है तो महंगे दामों पर दी जाती है।
इस संबंध में एसडीएम अनिल कुमार रमन ने कहा कि इसकी जानकारी हमें नहीं है। इसकी जांच करवाई जा रही है। मामला सही पाए जाने पर नर्सरी संचालक के विरुद्ध करवाई की जाएगी।