गोपालगंज: सड़क सुरक्षा पर होगी ऑनलाइन परीक्षा, छात्रों को हेलमेट देकर किया जायेगा पुरस्कृत
गोपालगंज में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज ऑनलाइन परीक्षा होगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले करीब 525 छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे। ऑनलाइन परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को हेलमेट देकर पुरस्कृत किया जायेगा।
हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हेलमेटमैन शाहिद इमाम ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के रोड सेफ्टी पर ऑनलाइन परीक्षा 25 जुलाई को ली जायेग। इस परीक्षा में रोड सेफ्टी से संबंधित चिन्हो पर अधारित ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे। उन्होने कहा कि इस परीक्षा का उदेश्य छात्रों को रोड सेफ्टी से संबंधित जागरूक करना है। ताकि बढ़ रहे हादसे को रोका जा सके। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों ने http://www.helmetman.in पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराया है। हाइस्कूल व कॉलेज के अधिकतर छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को सफल बनाने के लिए सर्वेश कुमार, आशीष कुमार, प्रियांशु कुमार आदि लगे हुए हैं।