गोपालगंज में संदिग्ध बीमारी से 6 माह के बच्चे की मौत, परिजनों ने चमकी बुखार से मौत की जताई आशंका
गोपालगंज में भी संदिग्ध बीमारी से 6 माह के बच्चे की मौत हो गयी है। वही एक बच्चे को पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहा उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है की जिस बच्चे की संदिघ्ध बीमारी से मौत हो हुई है। उस बच्चे को तेज बुखार था और इसके साथ ही शरीर में ऐंठन हो रहा था। जबकि बच्चे के शरीर में कई चकते के निशान भुई उभर आये थे। मामला सिधवलिया प्रखंड के झझवा पंचायत का है।
बताया जाता है कि उमेश राय की बेटी जिसकी उम्र महज साल थी। उसे तेज बुखार हुआ था। बुखार से पीड़ित बच्ची लगातार तड़प रही थी। उसके शरीर में ऐंठन और चकते के निशान उभर आये थे। पीड़ित बच्ची सिधवलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहा भर्ती कराने से पूर्व ही बच्ची मौत हो गयी। पीड़ित परिजन और स्थानीय लोग इसे संदिग्ध एईएस यानी चमकी बुखार के लक्षण मानते है।
परिजनों के मुताबिक बच्ची की मौत चमकी बुखार से हुई है। वही पंचायत के मुखिया राम कपूर शर्मा ने बताया कि इस बच्ची के अलावा माधोपुर गाँव के प्रमोद मांझी की बेटी खुशबु कुमारी भी चमकी से पीड़ित है। जिसे पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहा उसका इलाज चल रहा है।
बहरहाल इस बुखार की गोपालगंज सीएस या चिकित्सको के द्वारा कोई पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन अगर यह मामला चमकी बुखार ही है तो मुजफ्फरपुर और चंपारण सहित कई जिलो के बाद गोपालगंज में भी यह जानलेवा बुखार पाँव पसारने लगा है।