गोपालगंज: उचकागांव में अनुश्रवण समिति के बैठक के दौरान बीडीओ ने डीलरों को लगाई फटकार
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वरोजगारी भवन में प्रखंड स्तरीय जन वितरण प्रणाली निगरानी कमेटी की बैठक प्रखंड प्रमुख रामाशीष सिंह का अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान बीडीओ संदीप सौरभ ने प्रखंड के जीन डीलरों के द्वारा प्रखंड स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक से पूर्व प्रत्येक माह के तीस तारीख को होने वाले पंचायत स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक में शामिल होकर राशन और किराशन वितरण की कमिटी से अनुमोदन कराकर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में रजिस्टर जमा नहीं करने वाले डीलरों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने सभी डीलरों को प्रत्येक माह के 30 तारीख को होने वाले पंचायत स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक में शामिल होकर निगरानी कमेटी से वितरण पंजी पर वितरण की का अनुमोदन कराने के पश्चात प्रत्येक माह के अगले 1 तारीख को होने वाले प्रखंड स्तरीय निगरानी कमेटी की बैठक से पूर्व वितरण पंजी को जमा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि वितरण पंजी जमा होने के बाद ही डीलरों को अगले माह का राशन और किराशन का आवंटन किया जाएगा। वितरण पंजी जमा नहीं करने वाले डीलरों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में राशन किरासन के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए इस माह से प्रत्येक जन वितरण प्रणाली के दुकान पर विकास मित्र और आवास सहायक को वितरण के दौरान प्रतिनियुक्त कर इसकी निगरानी कराई जाएगी। इस दौरान विकास मित्र और आवास सहायक लाभूकों से दुकानों पर चल रहे राशन किराशन का सुझाव भी लेंगे।प्रत्येक माह के 26,2 7 और 28 तारीख को कैंप लगाकर राशन किराशन वितरण की प्रखंड के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से भी इसकी निगरानी कराई जाएगी।
बैठक के दौरान डीलरों द्वारा मामला उठाया गया कि जब महीने के 3 दिनों में ही दुकान का कुल राशन और किराशन का वितरण करना है।तब बाकी के 27 दिन दुकानदार दुकान खोल कर क्या करेंगे। बैठक के दौरान मुखिया प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने पंचायत के डीलर जोखन चौधरी और लालबाबू राम को मनमानी पूर्वक पंचायत स्तरीय निगरानी कमिटी के बैठक में शामिल नहीं होने का आरोप लगाया। बीडीओ संदीप सौरभ ने दोनो डीलरों को अगले माह के बैठक में शामिल नहीं होने पर उनके लाइसेंस को रद्द करने का आदेश दिया है। जमसड पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मांझी के द्वारा मामला उठाया गया कि जिन लाभुकों का खाद्य सुरक्षा योजना योजना का कार्ड गुम हो गया है या फिर सूची में नाम रहने के बावजूद भी नहीं मिल सका है उन लाभूकों को सहुलियत के लिए मुखिया द्वारा पीएचएच नंबर अपने पैड पर लिख राशन देने का आग्रह करने के बावजूद भी डीलरों द्वारा लाभुकों को राशन नहीं दिया जाता है। मामले में बीडीओ संदीप सौरभ ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद राय, लक्ष्मण चौधरी, अरविंद यादव, पंचायत समिति सदस्य शाह आलम, मोहम्मद आलम, विशेश्वर सिंह, श्रीभगवान बैठा, रामसूरत राम, शंभू सिंह, गुड्डू राय, अभय पांडेय सहित काफी संख्या में डीलर एवं जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित थे।