गोपालगंज: मंगलवार को हुए सडक दुर्घटना में घायल एक मासूम की मौत, दो मासूम की हालत नाज़ुक
गोपालगंज में कल मंगलवार को सडक दुर्घटना में बाइक सवार दम्पति की जहा मौके पर ही मौत हो गयी थी। वही इस मामले में घायल एक और बच्ची की इलाज के लिए ले जाने की दौरान मौत हो गयी। इस दर्दनाक हादसे में अबतक तीन लोगो की मौत हो चुकी है। जबकि दो मासूम बच्चे अभी भी जीवन और मौत से पटना पीएमसीएच में जूझ रहे है। दुर्घटना बरौली के प्यारेपुर में एनएच 28 पर हुई थी। जब तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार 5 लोगो को कुचल दिया था।
बताया जाता है की मृतका का नाम चुलबुली कुमारी है। जिसकी उम्र महज तीन साल है। वह यादोपुर के बरईपट्टी निवासी अशोक महतो की बेटी है। कल दर्दनाक हादसे में अशोक महतो और उसकी पत्नी बिंदु देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी। जबकि इस हादसे में मृतक के तीन बच्चे जिसमे एक बेटी और दो बेटे शामिल है। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल बच्चो को पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया था। लेकिन रास्ते में ही एक बच्ची की मौत हो गयी। इस दुर्घटना में घायल दो मासूम बच्चो की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
बरौली पुलिस में घटनास्थल से ब्रेजा कार और दो सवार को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ की जा रही है।