गोपालगंज पुलिस ने 200 कार्टून शराब समेत एक पिकअप किया जब्त, कारोबारी चकमा देकर फरार
गोपालगंज नगर थाना पुलिस ने देशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। वही शराब के साथ एक पिकअप वेन भी जब्त किया है।
बताया जाता है की देर रात एनएच-28 पर गंगा नर्सरी के समीप एक पिकअप वेन गड्ढे में फंसी हुई थी। इसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां से गुजर रही थी। नगर थाना के एसआई राजेश राय के मुताबिक पिकअप चालक पुलिस को देखते ही पिकअप वैन छोड़कर भागने लगा। पेट्रोलिंग पुलिस टीम ने ड्राईवर को भागते देख उसका पीछा करने लगे। लेकिन ड्राईवर पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया। बाद में संदेह होने पर जब पिकअप वैन की तलाशी ली गयी तो उसमे भारी मात्रा में देशी शराब भरा हुआ था। जिसे जब्त कर लिया गया है।
पुलिस जब्त पिकअप को अपने साथ थाने में ले कर आ गयी है। यहाँ शराब की काउंटिंग की गयी। जिसमे दो सौ कार्टून देशी शराब थी। जिसकी कीमत आठ से दस लाख बताई जा रही है। नगर थाना पुलिस जब्त गाड़ी के आधार पर आरोपी के तलाश में जुट गई है। हालाकि अभी तक इस मामले में किसी कि गिराफ्तारी नही हो पाई है।