गोपालगंज में दुकानदार से नकली गहना देकर ठगी के आरोप में दंपती गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के भोरे पुलिस ने थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर बाजार स्थित एक स्वर्ण आभुषण की दुकान से नकली गहने देकर ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए पति-पत्नी के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, चार मोबाइल फोन और भारी मात्र में नकली जेवर बरामद किया है। गिरफ्तार पति-पत्नी बरौली के बताए जा रहे हैं। ये लोग कई स्वर्ण व्यवसायियों को अपना निशाना बना चुके हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को रविवार को जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि हुस्सेपुर बाजार में फुलवरिया थाने के मिश्र बतरहां गांव के योगेंद्र सोनी की आर्या ज्वेलर्स नाम की दुकान है। इस दुकान पर बाइक पर सवार एक दंपती पहुंचे तथा दुकान पर बैठे मुन्ना कुमार को कुछ जेवर दिया तथा खुद को मुसीबत में बताकर जेवर बंधक रखने को कहा। दुकानदार 1500 रुपये में जेवर को बंधक रख गया तथा उन्हें पैसा दे दिया। जैसे ही दंपती दुकान से बाहर निकले, दुकानदार ने जेवर की जांच की। जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि बंधक रखा गया जेवर नकली है। इसके बाद दुकानदार के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गये पति पत्नी की पहचान बरौली थाने के बलहा गांव के शेख मोहम्मद व उसकी पत्नी सीमा देवी के रूप में की गयी।