गोपालगंज एनएच-28 पर कोहरे के कारण बस व ट्रक में टक्कर, 50 यात्री जख्मी
गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर कोहरे के कारण रविवार की अहले सुबह बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार 50 से अधिक यात्री घायल हो गए। जिसमे दो दर्जन यात्रियों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। सभी घायल यात्रियों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि रविवार की सुबह सिलीगुड़ी से गोपालगंज की ओर आ रही एक यात्री बस जैसे ही एनएच पर छवहीं गांव के समीप पहुंची सामने से आ रही एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दिया। टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गया। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग दौड़कर आये व घायलों को ग्रामीणों की मदद से बस से बाहर निकाला गया। लोगों ने घायल यात्रियों को ऑटो व अन्य वाहनों की मदद से सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया। जहाँ लगभग दो दर्जन यात्रियों को ज्यादा चोट लगी है। हालाँकि इसमें अब तक किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।