गोपालगंज: थावे प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का किया गया आयोजन
गोपालगंज के थावे पी एच सी में निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अभिनाश कुमार के द्वारा की गई है। आयोजन के दौरान उपस्थित ग्रामवासियों को कैंसर के बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया।
बता दे की प्रत्येक 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। जो शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती है। कैंसर शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में फैलता है।कैंसर के शुरुआती लक्षणों का पहचान कर लिया जाए तो इसे खतरनाक स्थिति तक पहुंचने से रोका जा सकता है। यदि शरीर के किसी भी अंग में गांठ तेजी के साथ बढ़ रहा हो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए हमें डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए। वह कैंसर हो सकता है। कैंसर कई प्रकार के होते हैं जैसे- स्किन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ब्रेन कैंसर, बोन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर,इत्यादि। यदि कैंसर का पता शुरुआती दौर में चल जाए तो इसकी इलाज का संभावना ज्यादा होती है। अतः कैंसर के बारे में जानकारी होना ही इससे बचाव है।
इस कार्यक्रम में सी. एच. ओ. निशा सिंह, बी.सी.एम. गुड़िया कुमारी, बी.एच.एम. खुश्बू कुमारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।