गोपालगंज में अवैध ढंग से दो जगह पर संचालित हो रहा है प्राइवेट आईटीआई
गोपालगंज जिले में नियम को ताक पर रखकर संचालक द्वारा सरकारी मान्यता प्राप्त एक आईटीआई का संचालन किया जा रहा है। संचालक ने जिले के बरौली के बढ़ेया में आईटीआई संचालन के लिए केन्द्र सरकार के संबंधित विभाग से मान्यता प्राप्त की। लेकिन, अब संचालक उक्त आईटीआई को बरौली में नहीं बल्कि कुचायकोट के सामामूसा बाजार में संचालित कर रहा है। यहां एक भवन के बाहर उक्त संस्थान का बोर्ड लगाया गया है और छात्रों के नामांकन करने की बात कही जा रही है।
इस मामले के उजागर होने पर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह सासामूसा पंचायत के मुखिया श्रीकांत सिंह ने नियोजन व प्रशिक्षण विभाग पटना के निदेशक को शिकायत पत्र भेजा है। जिसमें कहा है कि डॉ. शंभूनाथ पांडे प्राइवेट आईटीआई जिसका पीआर कोड 10001171 और फ़ाइल संख्या 6/4/42/2018-TC है। इस आईटीआई को एनएच 28 बढ़ेया मोड़ बरौली के पास मान्यता दी गई है। इसकी पुष्टि मिनिस्ट्री ऑफ स्कील डेवलपमेंट एण्ड इंट्रेप्रेनरशिप की वेबसाइट से की गई है। नियमानुसार इस संस्थान को बढ़ेया मोड़ पर ही संचालित किया जाना चाहिए।
जबकि अवैध तरीके से उक्त आईटीआई का संचालन कुचायकोट प्रखंड के सासामूसा में किया जा रहा है। जबकि यहां पर किसी भी तरह की कोई आधारभूत संरचना नहीं है। साथ ही बच्चों को सिखाने के लिए कोई मशीन भी उपलपब्ध नहीं है। बच्चों को बरगलाकर नामांकन लिया जा रहा है। पैसे कमाने की नीयत से यहां बच्चों को ठगा जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर जांच-पड़ताल की गई तो उक्त शिकायत सही मिली। इसलिए इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए। आवेदन की एक प्रतिलिप रोजगार व प्रशिक्षण महानिदेशालय के निदेशक को भी भेजी गई है।
इस मामले को लेकर सहायक निदेशक प्रशिक्षण प्रमेश पराशर ने बताया कि हमे इसकी शिकायत मिली है बहुत जल्द इसकी जांच कर इसपर कार्रवाई की जाएगी । बिना विभाग की जांच के आप एक जगह से दूसरे जगह आईटीआई को शिफ्ट नही कर सकते है । यदि ऐसा हुआ है तो इसकी निष्पक्ष जांच होगी ।
.