गोपालगंज उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 393 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग की पुलिस ने बरौली थाने के प्यारेपुर, नगर थाने के बसडीला व बंजारी ब्रम्हस्थान गांव में छापेमारी कर 393 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों में बरौली थाने के प्यारेपुर गांव के विभाकर कुंवर, बंजारी वार्ड संख्या 11 के प्रशांत कुमार व सारण जिले के पन्नापुर थाने के पन्नापुर गांव का मिथिलेश कुमार मांझी है। जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बरौली के प्यारेपुर गांव में छापेमारी कर 194 बोतल शराब, ब्रम्हस्थान वार्ड संख्या 11 से 7 बोतल देसी शराब तथा बसडीला बाजार में छापेमारी कर 192 बोतल शराब पकड़ी गई है। बसडीला बाजार से तस्कर के स्कूटी भी जब्त किया गया है। उधर, उत्पाद पुलिस ने शहर के सरेया, हनुमान गढ़ी वार्ड नंबर पांच से 7 बोतल माल्टा शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर हनुमागढ़ी का ही शिवजी साह है। जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
.