गोपालगंज

शिवहर के नरवारा में ग्राहक सेवा केंद्र लूट कांड का एसपी ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार

शिवहर जिला में बीते एक सप्ताह पूर्व में जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा चौक स्थित आईडीएफसी के ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों को मुजफ्फरपुर जिले के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनो अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर सहित अन्य जगहों पर लूट की कई घटनाओं को भी अंजाम दिया है. अपराधियों के पास से ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के लूटी गई मोबाइल फोन, चार हजार कैश तथा घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर के विजय छपरा अहियापुर निवासी सिकंदर कुमार व विशुनपुर मीनापुर निवासी शत्रुघ्न सहनी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया शिवहर के साथ-साथ दोनो मुजफ्फरपुर जिले में भी कई लूट की घटना को अंजाम दे चुके है. आपको बताते चलें कि बीते 31 जनवरी को तीन अपराधियों ने शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा चौक स्थित आईडीएफसी के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को हथियार का भय दिखाकर 1 लाख 88 हजार रुपये कैश व मोबाइल लूट ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!