गोपालगंज में नि:शुल्क जांच शिविर में दूरबीन से 150 मरीजों की जांच
गोपालगंज के अम्बेडकर चौक स्टेट बैंक,ट्रस्ट मार्किट में डा एस के प्रशाद ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । शिविर में चिकित्सक ने कान, नाक एवं गला से संबंधित मरीजों की निःशुल्क जांच की।
शिविर प्रबंधक डा एस के प्रशाद ने बताया कि शिविर प्रारंभ होने से पूर्व150 मरीजों ने निशुल्क रजिस्ट्रेशन भी कराया था। इनमें सभी तरह के मरीजो कान, नाक एवं गला से संबंधित मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर प्रबंधक ने बताया मरीजों की नि:शुल्क जांच के साथ-साथ संबंधित मरीजों को दूरबीन लगा कर भी जांच की गई । शेषज्ञ चिकित्सक ने मरीजों की जांच करके उचित उपचार की सलाह दी । आज के समय अत्यधिक महंगी हो चुकी चिकित्सा को देखते हुए लोगों को निशुल्क जांच उपलब्ध कराने पर उन्हें मरीजों ने सराहना की। दो दिन की नि:शुल्क जांच सिविर में सुबह दस बजे से पांच बजे तक शिविर में मरीजों का आना जाना शुरू रहा ।
स्वस्थ जीवन के लिये जरूरी है रूटीन चैकअप : डा एस के प्रशाद के निशुल्क जांच शिविर में पहुंचे इन्दरवां बैरम के निवासी अयाज़ अहमद ने बताया कि वह अम्बेडकर चौक स्टेट बैंक जा रहे थे तभी डा एस के प्रशाद का जांच शिविर देखा। वह विभिन्न रोगों की रूटीन जांच कराते रहते हैं, ताकि बीमारी का शुरू में पता लगाकर उससे पार पाया जा सके। शिविर में निशुल्क जांच कराकर स्वास्थ लाभ लिया।वहीँ जांच के बाद डा एम् के प्रशाद ने सही उपचार का भी दिया सुझाव। मौके पर मोहम्मद जियाउद्दीन, मुकेश कुमार , प्रशांत कुमार,राजू,पप्पू,इजान, सहित अन्य मौजूद थे।