गोपालगंज में शॉट सर्किट से पेंट गोदाम में लगी भीषण आग,60 लाख का हुआ नुकसान
ग़ोपालगंज में शॉट सर्किट से शहर के एशियन पेंट के गोदाम में लगी आग के 60 लाख का पेंट जलकर खाक हो गया।आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की चार-चार गाड़ियों को घंटो मशक्कत बुझाने के लिए करना पड़ा तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आगलगी की घटना नगर थाना के चिराई घर के समीप स्थित श्री राम नगर मुहल्ले की है।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र श्री राम नगर मुहल्ले में स्थित मनोज हार्डवेयर नामक दुकान के गोदाम में मंगलवार की भोर में शॉट-सर्किट से भीषण आग लग गई।आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गया।आग की लपटें इतनी तेज थी कि अगल-बगल के लोग घर छोड़कर बाहर आ गए। वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया।लेकिन दो गाड़ियों से आग पर काबू नहीं पाते देख पुनः दमकल की दो और गाड़ियां बुलाई गई।लगभग तीन घंटे तक दमकल की चार गाड़िया मौके पर जमी रही। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
-भोरे में लगी आग
आग भोर के तीन बजे लगी जब दुकानदार घर में सो रहे थे। आग की लपटे उठने के बाद अगल-बगल के लोग मौके पर पंहुच कर आग बुझाने की मशक्कत किये।लेकिन आग पर काबू नहीं पाते देख फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।फिर भी आग पर काबू नहीं पाते देख दो और गाड़िया बुलाई गई।तब जाकर तीन घंटे में पूरी तरह आग पर काबू जा सका।
-गोदाम के ऊपर ही था दुकानदार का घर
बतादें की दुकानदार का घर भी गोदाम के ऊपर ही था। आग की लपटें उठते ही वह मौके पंहुच कर पहले नगर थाना की सूचना दिया।फिर फायर ब्रिगेड को बुलाया।
60 लाख के पेंट जलने की आशंका
दुकान दर मनोज कुमार ने बताया की लगभग 60 लाख का पेंट जल गया है।उन्होंने बताया की एशियन पेंट के डीलर भी है। तथा मात्र इस ब्रांड का लगभग 60 लाख का माल गोदाम में पड़ा था।
जांच के बाद होगा एफआईआर
नगर थानाध्यक्ष ने बताया की पीड़ित दुकानदार का आवेदन मिला है। लेकिन उसके द्वारा अलग-अलग बयान दिया जा रहा है।मिडिया के समक्ष जहां दुकानदार द्वारा 20 का नुकसान बताया गया है वही थाना को 60 लाख का नुकसान दिखाया गया है।पुलिस बिधिवत जांच के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी।