गोपालगंज में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी से हथियार के बल पर किया लूटपाट
गोपालगंज के उचकागांव थाने के बरारी- पिपराही गांव के समीप शनिवार के देर शाम अपराधियों ने एक व्यवसायी से बाइक, 10 हजार रुपये व मोबाइल लूट ली। लूट के दौरान व्यवसायी द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें घायल कर दिया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। व्यवसायी बैकुंठपुर थाने के सबली गांव के अवधेश कुमार बताये गए हैं। घटना की जानकारी उचकागांव थाने की पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया गया है कि व्यवसायी शनिवार को महम्मदपुर स्थित अपनी दुकान से अपने ससुराल उचकागांव थाने के बरारी जगदीश गांव बाइक से जा रहे थे। व्यवसायी जैसे ही बरारी-पिपराही गांव के समीप पहुंचे की एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें हथियार के बल पर रोक लिया। इसके बाद बाइक की चाबी छीन ली। व्यवसायी ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने हथियार से हमला शुरू कर दिया। इस बीच दूसरी बाइक पर सवार एक और अपराधी पहुंच गया। चारों अपराधियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर बाइक, 10 हजार रुपये व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
मामले में व्यवसायी अवधेश कुमार ने थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज मामले की छानबीन में जुट गयी है।