गोपालगंज में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, स्थिति गंभीर, ट्रक जब्त, ट्रक चालक फ़रार
गोपालगंज में नो इंट्री जोंन में भी बड़े वाहनों की जहा लगातार आवाजाही होती है. जिसकी वजह से यहाँ लगातार शहर में हादसे होते रहते है. इन हादसों में अभी तक कई मासूम की जान भी जा चुकी है. ताजा मामला गोपालगंज नगर थाना के कॉलेज रोड की है. जहा आज रविवार को ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पीड़ित को स्थानीय लोगो की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़ित युवक का नाम सचिन कुमार है. वह नगर थाना के भोजपुरवा गाँव का रहने वाला है.
गंभीर रूप से घायल युवक के दादा सुदर्शन साह ने बताया कि वह रोज की तरह आज भी अपने गाँव भोजपुरवा से गोपालगंज के लिए बाइक से जा रहा था. इसी दौरान वह जैसे ही शहर के अरार मोड़ से आगे कॉलेज रोड की तरफ जा रहा था. तभी बाजार से तेजी से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी. बाइक से गिरकर युवक ट्रक के निचे आ गया. जिससे उसका एक पैर ट्रक के टायर से दब गया. पीड़ित युवक को किसी तरह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक सडक के किनारे ट्रक लगाकर फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.