गोपालगंज के लाल विशाल ने राज्य का नाम किया रौशन, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लहराया अपनी प्रतिभा का परचम
गोपालगंज: कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। इस कथन को कटेया के विशाल ने चरितार्थ किया है। कटेया प्रखंड के बैकुंठपुर पंचायत अंतर्गत बैकुंठपुर गांव निवासी विशाल तिवारी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। इसी क्रम में भारत अंतर्राष्ट्रीय केंद्र NAVG-EVAC नई दिल्ली द्वारा संचालित राज्य स्तरीय शुभ सीएसओ परामर्श बाल यौन शोषण और शोषण से बचाव संगोष्ठी में भाग लेकर देश मे पांचवा स्थान प्राप्त किया। जिसका आयोजन 11 फरवरी को किया गया।
उन्होंने बताया कि मैं Inspire To Grow का फाउंडर हु। इस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले वे छह महीने तक बाल यौन शोषण से पीड़ित बच्चियों और उनके अभिभावकों से लगातार संपर्क में रहा। अधिकांश मामलों में यह मिला कि छोटी-छोटी बच्चियों के साथ पास पड़ोस के रहने वाले लोग एवं उनके रिश्तेदार शोषण के जिम्मेदार है। इसको दबाने के लिए उनके अभिभावकों पर दबाव बनाया गया। दबाव बनाने वालों में गांव के दबंग व्यक्ति, स्कूल के शिक्षक, कुछ स्वयंसेवी संगठन और कुछ खास लोग रहे। उन्होंने बताया कि देश के कोने कोने से लगभग एक सौ एनजीओ से परामर्श मांगा गया था।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन विभिन्न प्रसिद्ध संस्थानों के प्रख्यात व्यक्तियों द्वारा किया गया। रणनीतियों के निर्माण और कार्यान्वयन की बेहतर समझ के लिए बीएमजेड सीपी परियोजना को जानकारी दी गई। बुद्धि शीतलता सत्र में विशाल के साथ-साथ अन्य राज्यों के सभी सदस्यों को प्रमुख रूप से पता लगाने और उजागर करने का मौका प्रदान किया गया। सुझाव और सिफारिशे भी जोड़ी गई। सदस्यों की वकालत के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। सीएसए के बचे लोगों की कहानियों को सीखा और पुनर्वास के रूपांतरण में महत्व दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाइरेक्टर जेनरल SAIEVAC के रिंचल चाफेल, इंडियन एलाइंस फॉर चाइल्ड राइट्स के रजिया ईस्मल, नीति आयोग के संजय मिश्र, डीसीपीसीआर के ज्योति राठी व अन्य लोग रहे।