गोपालगंज के कटेया प्रखंड में आरटीपीएस का सरवर काम नहीं करने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
गोपालगंज के कटेया में इन दिनों लोग राशन कार्ड के आवेदन करने के लिए जाति, आय एवं निवास बनवाने के लिए आरटीपीएस काउंटर के सामने सुबह से ही कतारों में खड़े हो जा रहे हैं। लेकिन आरटीपीएस का सरवर काम नहीं करने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जिसके कारण ऑपरेटरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि इस समय राशन कार्ड बनवाने का आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर जमा हो रहा है। जिसके लिए जाति, आय एवं निवास कि आम लोगों को जरूरत है। लोग जाति, आय एवं निवास बनवाने के लिए सुबह से ही काउंटर के पास कतार में खड़े हो जा रहे हैं। लेकिन आरटीपीएस काउंटर सुबह 10:00 बजे खुल रहा है तो काफी संख्या में लोग कतारबद्ध खड़े रहते हैं। एक आवेदन को भरने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है। लेकिन सरवर धीमा काम करने से सुबह 10:00 बजे से शाम तक सैकड़ों की संख्या में ही आवेदन जमा हो पा रहे हैं। बाकी सभी लोग अपना आवेदन वापस घर ले कर जाने को मजबूर हो रहे है। इसकी मुख्य वजह यह है कि विगत सप्ताह से आरटीपीएस का सरवर काम नहीं कर रहा है। साथ ही बहुत से आवेदन आरटीपीएस सर्वर नहीं काम करने के कारण पेंडिंग में पड़े हुए हैं। जिसके कारण जाति, आय व निवास नहीं बनने से राशन कार्ड के आवेदन जमा करने के लिए लोग परेशान है।