गोपालगंज के बिजली मिस्त्री का झारखण्ड में बिजली का खम्भा गिरने से दब जाने के कारण हुई मौत
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव के एक बिजली मिस्त्री की झारखंड के रामगढ़ जिले में एक बिजली कंपनी के साथ काम करने के दौरान एक दुर्घटना में मौत हो गई। मौत के बाद शनिवार की सुबह जब उसका शव उसके पैतृक गांव कुचायकोट प्रखंड के रामगढ़वा पहुंचा तो शव देखते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को कुचायकोट थाना के सासामुसा-सेमरा मार्ग के मलही चौक पर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन और हंगामा किया। बाद में मौके पर पहुंचे कुचायकोट पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामलें को शांत कराया।
विदित हो कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव निवासी गणेश महतो का पुत्र बलिराम महतो एक बिजली कम्पनी के ठेकेदार के साथ काम करने के लिए झारखंड गया हुआ था। झारखंड के रामगढ़ जिले के भरही शहर में बिजली का काम चल रहा था। जहां गुरुवार के दिन उसके ऊपर बिजली का एक खंभा गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लेकिन दुसरे दिन शुक्रवार को इलाज के क्रम में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। शनिवार की सुबह मृतक का शव जब उसके गांव पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। वही हंगामा के बाद ग्रामीणों ने उसका अंतिम संस्कार गांव में कर दिया।
गौरतलब है की दो वर्षो पूर्व पिता गणेश महतो की मौत बीमारी के कारण हो गई थी। जिसके बाद माँ प्रभावती देवी का आसरा बेटे पर थी। लेकिन बुढ़ापा की आस एक झटके में ही टूट गई। बता दे की मृत मिस्त्री की शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में नगर थाना के सेमरा गांव में 19 अप्रैल को होनी थी। शादी की तैयारिया भी शुरू हो गई थी। लेकिन ईश्वर शायद यह मंजूर नहीं था।