गोपालगंज

गोपालगंज: पूर्व विधायक के आमंत्रण पर लदंन के ब्रावो फ़ार्मा के सीएमडी पहुंचे नारायणी रिवरफ्रन्ट

गोपालगंज: बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के डुमरियाघाट में नमामि गंगे परियोजना के तहत बनकर तैयार नारायणी रिवरफ्रन्ट पर पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी के साथ लंदन की बहुचर्चित मेडिकल कम्पनी ब्रावो फॉर्मा के सीएमडी राकेश पांडेय सोमवार को पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान पुर्व विधायक ने कहा कि उत्तर बिहार में यह नारायणी रिवर फ्रन्ट धार्मिक भावना के दृष्टिकोण से बेहतर संकेत दे रहा है। आने वाले दिनों में यह स्थल पर्यटन के रूप में विकसित होगा। नारायणी रिवर फ्रन्ट पर एक-एक कर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। कुछ ही दिनों में यहां एप्रोच रोड़, पार्क, बैकुण्ठधाम सहित कई विकासात्मक कार्य किये जाएंगे।

सीएमडी राकेश पांडेय ने कहा कि वे पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी के आमंत्रण पर यहां आए हैं। हमारी कम्पनी हर वितिय वर्ष में सीएसआर के तहत धार्मिक एवं पयर्टन स्थलों का विकास कर रही है। आने वाले दिनों में नारायणी रिवर फ्रन्ट का विकास मेरी कम्पनी करेगी। पर्यटकों के लिए वोट, जल साफ रखने के लिए मशीन, चिकित्सा व्यवस्था, हर शाम को आरती के अलावे 126 फिट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया जाएगा। धनेश्वरनाथ मंदिर न्यास की ओर से सीएमडी को वारियर्स सम्मान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!