गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी की अनूठी पहल, शराब मामले में चर्चित खजुर्बानी गावँ को लिया गोद
गोपालगंज: आज पूरे बिहार में बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. इस मौके पर गोपालगंज में भी नगर थाना के खजूरबानी गांव में बिहार पुलिस सप्ताह मनाया गया. जहा गोपालगंज पुलिस और स्कूली बच्चो के सहयोग से कई नाटक का मंचन किया गया है. बच्चो ने नाटक और संवाद के माध्यम से लोगो को शराबबंदी के बारे में जानकारी दी गयी है. जबकि बच्चो ने आम लोगों को शराब से तौबा करने का पाठ पढाया.
जबकि बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर गोपालगंज के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने नगर थाना के खजुरबानी गाँव को पुलिस प्रशासन के द्वारा गोद लेने की घोषणा की. एसपी के इस प्रयास की सभी लोगो ने सरहानी की.
दरअसल बीते 15 अगस्त 2016 को इसी खजुरबानी गाँव में जहरीली शराब पीने से एक साथ 19 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी थी. जबकि कई लोग आजीवन विकलांग हो गए और उनके आँखों की रौशनी चली गयी. इस घटना के बाद नगर थाना के सभी पदाधिकारियो और कर्मिओ को सामूहिक रूप से निलंबित कर दिया गया था. इस घटना से सबक लेते हुए आज बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर गोपालगंज पुलिस ने सकारात्मक कदम उठाया है.
एसपी ने कहा की आज से बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. जो आगामी 27 फरवरी तक चलेगा. इस मौके पर यहाँ जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके साथ ही खजुरबानी गांव को गोद लिया गया है. बिगत घटना से लड़ने के लिए और सबक लेने के लिए यह कदम उठाया गया है. यह अपनेआप में एक बड़ा कदम है. जो एक उद्धरण साबित करेगा. इसके साथ ही यहाँ के लोग एक नयी मिसाल पेश करे. वे शराब से तौबा करते हुए एक नए समाज का निर्माण करे.
इस मौके पर एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ सहित कई थाना के पुलिस, जवान और ग्रामीण मौजुद थे.
.
.